दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना परिसर के एक पुलिस क्वार्टर में एक आरोपी आशीष टुडू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी एसएन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है.
दुमकाः पुलिस कस्टडी में आरोपी की आत्महत्या मामला, थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर - झारखंड न्यूज
दुमका में पुलिस की कस्टडी में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, संजय कुमार मालवीय को नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
आत्महत्या के बाद थाने में आरोपी का शव
ये भी पढ़ें-राजधानी की 'कलंक' कथा के खलनायकों पर कार्रवाई, टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर गिरी गाज
बता दें कि आशीष को लूट की योजना बनाते पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे लॉकअप में न रख एक पुलिस क्वार्टर में रखा था. जहां उसने अपने गमछे से फांसी लगा ली. जिसके बाद एसपी वाई एस रमेश ने पुलिस निरीक्षक संजय कुमार मालवीय को नया थाना प्रभारी बनाया है.