झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: अवैध पत्थर खदान संचालकों पर कार्रवाई, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - दुमका में अवैध पत्थर खदानों पर छापा

दुमका में अवैध पत्थर खदान संचालकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. सीओ अमृता कुमारी ने छापेमारी करते हुए तीन नामजद व अन्य के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई.

अवैध पत्थर खदान पर कार्रवाई
अवैध पत्थर खदान पर कार्रवाई

By

Published : Dec 24, 2020, 1:58 PM IST

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हुलास बंगाल चित्र गढ़िया अवैध पत्थर खदान संचालित करने का मामला सामने आया है. अब प्रशासन ने खिलाफ एक्शन लिया है. अंचल पदाधिकारी अमृता कुमारी ने तीन नामजद व अन्य के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सीओ अमृता कुमारी के अनुसार टास्क फोर्स टीम द्वारा 10 दिसंबर को हुलास बंगाल में 18 दिसंबर को चित्रा गढ़िया में अवैध पत्थर खदानों में छापेमारी की गईं थीं.

इस दौरान उल्हासनगर में दो तथा चित्र गडरिया में एक अवैध पत्थर खदान में अवैध उत्खनन होते पाया गया था. छापेमारी की भनक मिलते ही यह अवैध कारोबारी वाहन लेकर फरार हो गए थे.

अंचल निरीक्षक तथा संबंधित राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की गई जांच में पाया गया कि हुलास बंगाल में रामपुरहाट के बामदेव सहा व अन्य तथा दुमका के जगरनाथ कुमार व अन्य द्वारा अलग-अलग अवैध पत्थर खदान संचालित किए जा रहे थे.

जबकि चित्र गढ़िया में चित्रा गढ़िया के सीपीएम व उसके सहयोगी द्वारा अवैध पत्थर खदान संचालित किया जा रहा था अवैध पत्थर खदान संचालित करने के आरोप में रामपुरहाट के बामदेव शाह व उसके सहयोगी तथा जगरनाथ कुमार उसके सहयोगी तथा सीपीएल अन्य के विरोध झारखंड खनिज समाधि नादान नियमावली के नियम वखार खनिज विकास विनियम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या कहती हैं अंचल पदाधिकारी

अमृता कुमारी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि चित्र गढ़िया उल्हासनगर में अवैध पत्थर उत्खनन हो रहा है. थाना प्रभारी संजय सुमन को लेकर जांच के लिए निकली तो पाया यहां पर अवैध पत्थर उत्खनन हो रहा है. हम लोगों का देखते ही अवैध पत्थर उत्खनन संचालक फरार हो गए तो ग्रामीणों से पता कर संचालकों पर मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details