दुमका: जिले के रामगढ़ ब्लॉक के मरपुर में अवैध खनन एवं डंपिंग पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के नेतृत्व में रामगढ़ थाना क्षेत्र के आसपास छापामारी अभियान चलाया गया.
पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अमरपुर गांव से सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी दुमका दिलीप कुमार तांती ने अंचलाधिकारी साईमन मरांडी एवं थाना प्रभारी राजीव प्रकाश के मौजूदगी में छापेमारी की. जहां से अवैध रूप से बालू भंडारण स्थल पर डंप किए गए लगभग 6000 घनफीट बालू को जब्त किया. साथ ही निरीक्षण में पाए गए अवैध रूप से बालू खनन कर भंडारण करने वाले बाबुल यादव के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के आदेश पर रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.