झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Action on Animal Smuggling: तीन दर्जन मवेशी बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

दुमका में पशु तस्करी पर कार्रवाई (Action on animal smuggling) हुई है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र (shikaripara police station) के पास पुलिस ने करीब तीन दर्जन मवेशी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इन पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.

Action on animal smuggling in Dumka one arrested with three dozen cattle
दुमका

By

Published : Sep 23, 2022, 12:03 PM IST

दुमकाः जिला में शिकारीपाड़ा के रास्ते गोवंशीय पशुओं को धड़ल्ले से पश्चिम बंगाल ले जाने का धंधा बदस्तूर (Action on animal smuggling) जारी है. मवेशियों की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें शुक्रवार को शिकारीपाड़ा पुलिस ने एक शख्स को करीब तीन दर्जन मवेशियों के साथ शिकंजे में लिया (man arrested with three dozen cattle) है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे 12 पिक अप वैन को पकड़ा, तस्करी की आशंका

दुमका में पशु तस्करी (animal smuggling in Dumka) पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र (shikaripara police station) में कार्रवाई की है. पुलिस ने कजलादाहा मोड़ के पास से तीन वाहनों में लदे तीन दर्जन से अधिक गोवंशीय पशु बरामद किए हैं. जिसमें अधिकांश दुधारू गायें हैं, इस मामले में पुलिस ने वाहन के चालक को भी पकड़ा है, उससे पूछताछ की जा रही है.

ड्राइवर ने दी जानकारीः वाहन चालक का नाम दिलीप कुमार दास है और वाहन मालिक और पशु मालिक गुड्डू माझी जो बिहार के रहने वाले हैं. ड्राइवर का कहना है कि इन मवेशियों को बिहार की सीमा से पश्चिम बंगाल के साईथीया की ओर ले जा रहे थे. हालांकि चालक ने यह भी जानकारी दी है कि जब वो अपनी गाड़ियों को लेकर जा रहे थे तो कुछ आपराधिक तत्वों ने स्कॉर्पियो से उनके वाहनों का पीछा कर रहा था. अज्ञान लोगों ने उनके वाहनों को रुकवा कर लूटने का प्रयास किया और फिर उनकी गाड़ियों की हवा निकाल दी. पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद यह जानकारी ड्राइवर के द्वारा पुलिस को दी गयी.

ग्रामीणों में वितरित होंगे मवेशीः प्रशासन ने बरामद पशुओं का वितरण ग्रामीणों में करने का निर्णय लिया है. क्योंकि तस्करों से बरामद मवेशी ज्यादातर दुधारू गायें हैं, इसलिए इनको गांव वालों को दिया जाएगा. जिससे वो इससे अपनी जीविका चला सकें. इसके लिए ग्रामीणों को अपना आधार कार्ड लाने को कहा गया है. जिसके बाद बरामद सभी मवेशियों को उनके बीच वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details