झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह किए गए लाइन हाजिर, कर्तव्यहीनता का आरोप - Dumka SP Amber Lakra

दुमका में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह को कर्तव्यहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है. शिकारीपाड़ा थाना में अवैध पत्थर उत्खनन से संबंधित कई मामले दर्ज होने और सही तरीके से जांच पूरा नहीं करने पर नवल किशोर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

-illegal-mining-case-in-dumka
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी

By

Published : May 18, 2022, 8:22 AM IST

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. जिसके बाद सदर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को तत्काल व्यवस्था के तहत शिकारीपाड़ा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. दुमका एसपी अंबर लकड़ा की मानें तो हाल के दिनों में शिकारीपाड़ा थाना में अवैध पत्थर उत्खनन से संबंधित कई मामले दर्ज हुए लेकिन थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह के द्वारा सही ढंग से अनुसंधान नहीं किया गया. इसे कर्तव्यहीनता माना गया है और उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही साथ उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी कि उन्होंने दर्ज मामलों की समय पर जांच क्यों नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details