दुमकाः शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र (Shikaripada Stone Industrial Area) में ओवरलोडिंग धड़ल्ले से चल रहा है. ओवरलोड स्टोन चिप्स सूबे के विभिन्न जिलों के साथ साथ दूसरे राज्यों में पहुंचाया जाता है. प्रशासन की ओर से यदाकदा कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन ओवरलोडिंग का खेल थम नहीं रहा है. ओवारलोडिंग के खिलाफ दुमका जिला परिवहन पदाधिकारी पी बारला और एसडीपीओ नूर मुस्तफा की टीम दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर अभियान चलाया और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की.
यह भी पढ़ेंःदुमका: ओवरलोड दो ट्रकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, आए दिन हो रहे हादसे
अभियान के दौरान 25-30 वाहनों की जांच की गई. इस दौरान ओवरलोडिंग ट्रक और हाइवा के चालक गाड़ी को लॉक करने के साथ साथ चाबी लेकर भाग निकले. इस दौरान एक गाड़ी को जब्त किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी पी बारला ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों ने अपने वाहन लॉक कर भाग गए हैं, उन गाड़ियों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग या अन्य किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोडिंग में लगातार कोई गाड़ी पकड़ा जाता है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा.
बता दें कि जिले में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो हाइवा और ट्रक के चालक सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकलते हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी हाइवा चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गए थे. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले जिला प्रशासन ने 38 ट्रक को ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़ा था. लेकिन देर रात सभी गाड़ियों के ड्राइवर पहुंचा और अपनी अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला और सुरक्षा में तैनात चौकीदार और होमगार्ड के जवान देखता रह गया था.