दुमका:जिले केशहरी क्षेत्र में हाल के दिनों में सड़क पर जा रही अकेली महिलाओं का पर्स, मोबाइल और अन्य कीमती सामानों की छिनतई की घटना लगातार सामने आ रही थी. पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छिनतई करने वाले युवक मिथुन दास को उसके नाबालिग सहयोगी के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक जामा थाना के नोनीहथवारी गांव का रहने वाला है. मिथुन बाइक लेकर सुनसान इलाके में रहता था, अगर कोई महिला अकेले गुजरती नजर आती तो उसका सामान छीनकर फरार हो जाता. इस तरह की घटना से स्थानीय लोग काफी परेशान थे.
दुमका: राह चलती महिलाओं से छिनतई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद - सामान छीनकर फरार
दुमका में लगातार महिलाओं के साथ छिनतई की घटना हो रही थी, जिससे आम जनता के साथ-साथ पुलिस भी परेशानी थी. बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है.
आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढे़ं:गया में कार से दुमका के युवक का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
क्या कहते हैं एसडीपीओ
महिलाओं से छिनतई करने वाले मिथुन दास की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. दुमका के एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके बाइक को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल मिथुन आपराधिक घटनाओं में करता था. वह पहले भी जेल जा चुका है.