झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के भीम सिंह हत्याकांड का आरोपी जयराम प्रसाद दुमका से गिरफ्तार, पत्नी के साथ जा रहा था बिहार - Jharkhand news

दुमका पुलिस ने बोकारो के भीम सिंह हत्याकांड के आरोपी जयराम प्रसाद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वह पत्नी के साथ कार से बिहार जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Accused of Bokaro Bhim Singh murder arrested
Accused of Bokaro Bhim Singh murder

By

Published : Jan 13, 2023, 10:30 AM IST

दुमका:पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोकारो सिटी थाना क्षेत्र से अगवा भीम सिंह मामले के आरोपी जयराम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. वह दुमका के रास्ते बिहार जा रहा था. भीम सिंह को पहले अगवा किया गया था उसके बाद उसके शव पुलिस ने पुरुलिया के रेलवे ट्रैक से बरामद किया था.

ये भी पढ़ें:अगवा सुपरवाइजर को झारखंड में तलाश रही थी पुलिस, बंगाल में मिली लाश

दुमका पुलिस ने भीम सिंह अपहरण और हत्या मामले के आरोपी जयराम प्रसाद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जयराम प्रसाद दुमका के रास्ते पत्नी के साथ कार से बिहार की ओर जा रहा था. यह जानकारी एसडीपीओ नुर मुस्तफ़ा ने देते हुए कहा कि गिरफ्तार जयराम को बोकारो पुलिस को सौंप दिया गया.

क्या है पूरा मामला:सात जनवरी को बोकारो सिटी थाना सेक्टर वन स्थित राम मंदिर के समीप से लोहा कारोबारी के सुपरवाइजर भीम सिंह को अगवा कर लिया गया था. बाद में बोकारो पुलिस को यह सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. बोकारो पुलिस ने भीम सिंह के परिजनों को शव को दिखाया तो उन्होंने उसकी शिनाख्त कर ली. हत्या की वजह व्यवसायिक विवाद बताया गया.

आरोपी जयराम पत्नी के साथ दुमका के रास्ते भागते हुए गिरफ्तार:बोकारो पुलिस ने एक दिन पहले दुमका पुलिस को ये सूचना दी कि भीम सिंह हत्याकांड का आरोपी जयराम प्रसाद कार से दुमका के रास्ते अपने घर बिहार जा रहा है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि सूचना पाने के तत्काल बाद हमने शिकारीपाड़ा थाना, मुफस्सिल थाना, नगर थाना सभी को अलर्ट कर दिया. रात में जयराम प्रसाद जो कार से अपनी पत्नी के साथ बिहार की ओर जा रहा था उसे मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव के पास गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जयराम को बोकारो पुलिस अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details