दुमकाःशहर के बीचोबीच दिन दहाड़े हुई एक महिला की मामले में आरोपी भतीजे ने कोलकाता के लेक सिटी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. यह जानकारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से प्रेस को दी है.
क्या है पूरा मामला
शहर के मेन रोड में कल पुष्पा हिम्मतसिंहका नामक एक महिला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उसके भतीजे रॉकी हिम्मतसिंहका पर लगा. इसके बाद रॉकी फरार हो गया था. पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, आखिरकार उसने कोलकाता के लेक सिटी थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. दुमका पुलिस की एक टीम रॉकी को लाने कोलकाता रवाना हो गई है.
चाची की हत्या मामले में आरोपी भतीजे का आत्मसमर्पण, कोलकाता के लेक सिटी थाना में किया सरेंडर - दुमका में महिला की हत्या
दुमका में हत्या के मामले में आरोपी भतीजे ने आत्मसमर्पण किया. शहर के बीचोबीच दिन दहाड़े हुई एक महिला की मामले में आरोपी भतीजे ने कोलकाता के लेक सिटी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. यह जानकारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से प्रेस को दी.
इसे भी पढ़ें- दुमका: मेन रोड में महिला की गोली मारकर हत्या
व्यवसायिक रंजिश में किया कत्ल
पुष्पा हिम्मतसिंहका की हत्या मामले में जो कारण सामने आए, उससे पता चलता है कि पुष्पा और विक्की का स्टेशनरी दुकान अगल-बगल था. दोनों एक दूसरे से व्यवसायिक रंजिश रखते थे. पिछले चार पांच वर्षों में उनके बीच कई बार तकरार हुई. आखिरकार कल रॉकी ने उसे गोली मार दी.
गोली निकालने में चिकित्सकों को करनी पड़ी मशक्कत
पुष्पा का आज पोस्टमार्टम हुआ, पोस्टमार्टम के दौरान गोली निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पोस्टमार्टम हाउस से उसके शव को फिर से सदर अस्पताल के एक्सरे सेंटर में ले जाया गया और उसके सर से गोली को खोज कर फिर निकाला गया.