झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में नाबालिग को अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट की धारा में दर्ज की गई प्राथमिकी - मुफस्सिल थाना

दुमका पुलिस ने नाबालिग को अगवा (Minor kidnapped in Dumka) करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

accused kidnapped minor arrested in Dumka
दुमका में नाबालिग को अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2023, 9:21 AM IST

दुमकाः नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की घर से निकली. लेकिन वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजन बच्ची को खोजबीन करने लगे. इसकी दौरान बच्ची का फोन आया और बोली हम किसी के साथ बाहर जा रही हूं. इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर अपहरण (Minor kidnapped in Dumka) की प्राथमिकी दर्ज कराई.

यह भी पढ़ेंःनौकरी की तलाश में साहिबगंज पहुंचे दुमका के 2 युवकों का अपहरण, पुलिस ने कराया मुक्त

परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि आरोपी अमन कुमार साह बहला- फुसलाकर बच्ची का अपहरण किया है. परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ साथ पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया.

दरअसल बच्ची के परिजनों ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया कि मेरी बेटी सुबह घर से कहीं चली गई. बाद में किसी दूसरे मोबाइल से फोन की औह कहा कि किसी के साथ बाहर जा रही हूं. मोबाइल नंबर किसका है, यह जानना चाहा तो उसने कुछ भी स्पष्ट नहीं की. इसके बाद छानबीन की तो पता चला कि मुफस्सिल थाना के कोदोगुहिया गांव के रहने वाला अमन का है. अमन ने ही बच्ची को अगवा किया है.

पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर गंभीरता दिखाई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद छापेमारी शुरू की और आरोपी युवक के साथ नाबालिग को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही अमन के खिलाफ आईपीसी की धारा 366ए और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details