झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थाने के स्टाफ क्वार्टर में आरोपी ने की आत्महत्या, सोमवार रात हुआ था गिरफ्तार - ईटीवी झारखंड

जिले के शिकारीपाड़ा थाना में पुलिस गिरफ्त में आरोपी आशीष टुडु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

थाना परिसर में स्थित पुलिस क्वार्टर

By

Published : Aug 6, 2019, 10:24 AM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाने में आरोपी आशीष टुडु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना परिसर में स्थित पुलिस क्वार्टर में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. सोमवार की शाम आशीष टुडु को उसके साथी जयराम भगत को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था. देर रात उसने गमछे से लटक कर फांसी लगा ली.

देखें पुरी खबर

जांच में जुटी पुलिस
एसपी वाईएस रमेश शिकारीपाड़ा थाना पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी एसएन सिंह से घटना की जानकारी ली है. एसपी ने कहा कि आरोपी को पुलिस क्वार्टर में किसके निर्देश पर रखा गया. जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

परिजन सदमे में
पत्नी ललिता मराण्डी ने बताया शराब पीने के बाद वह अपने आपा खो बैठते है. वह कई बार जेल भी गए थे, उसने कहा कि देर रात चौकीदार ने मौत की सूचना दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details