दुमका : नगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी का नाम प्रहलाद मल्लाह बताया गया जो कई मामलों में दोषी था.
चोरी की बाइक के साथ गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दिन भर में यूं गायब करता था 2-3 BIKE - दुमका न्यूज
पुलिस ने तीन दिन पहले एक बाइक चोर गिरोह का सरगना सिकंदर को गिरफ्तार किया था. ये गिरोह एक साथ निकलते थेऔर दो-तीन बाइक एक बार में चुराकर सभी का नंबर प्लेट एक दूसरे से बदल देते थे.
पुलिस ने तीन दिन पहले एक बाइक चोर गिरोह का सरगना सिकंदर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी प्रहलाद मल्लाह को सूचना दी. साथ ही यह कबूल किया कि एक माह पहले चुराई गई बाइक प्रहलाद के पास है. पुलिस ने सरगना की गिरफ्तारी के बाद तत्काल कारवाई की.
वहीं, नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पांच-छह युवकों का यह आपराधिक गिरोह है और इनके काम करने का तरीका भी अलग है. ये गिरोह एक साथ निकलते हैं और दो-तीन बाइक एक बार में चुराकर सभी का नंबर प्लेट एक दूसरे से बदल देते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं और बाकी की तलाश जारी है.