झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना अनिल मंडल हुआ गिरफ्तार - दुमका में सरगना अनिल मंडल गिरफ्तार

दुमका जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना अनिल मंडल की गिरफ्तारी की है. साथ ही चोरी किए गए 9 बाइक बरामद किए हैं.

9-theft-motorcycle-recovered-in-dumka
सरगना अनिल मंडल गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2021, 2:11 PM IST

दुमका:जिले में हाल के महीनों में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही थी. इससे आम जनता काफी परेशान थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम ने सफलता दिलाई है.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना के आधार पर बस पड़ाव के समीप कुख्यात बाइक चोर अनिल मंडल को गिरफ्तार किया. अनिल मंडल से पूछताछ की गई तो एक बड़े गैंग की जानकारी मिली. उसकी निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक बरामद की गई है. अनिल मंडल ने अपने चार साथियों के नाम बताए हैं.

इसे भी पढ़ें-नए साल में नशे में डूबी बाबानगरी, देवघर में 2 करोड़ की शराब गटक गए लोग

एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने दी जानकारी
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही थी. जिले के एसपी अंबर लकड़ा ने एक टीम का गठन किया. उन्होंने बताया कि अनिल मंडल की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उसकी निशानदेही पर चोरी के 9 बाइक बरामद किए गए हैं. साथ ही साथ उसने अपने चार साथियों के नाम बताए हैं. वे अभी फरार है, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details