दुमका: जिला प्रशासन के प्रयास से भूटान से 87 प्रवासी श्रमिक आज दुमका पहुंचे. इसके पहले 40 मजदूरों को लाया जा चुका है. इन मजदूरों में दुमका के रामगढ़ प्रखंड के 57, सरैयाहाट के 9, जामा के 10, जरमुंडी के 7 समेत कुल 83 लोग थे. वहीं, रामगढ़ जिले के 1, पाकुड़ जिले के 2 और गोड्डा जिले के 1 लोग थे. ये सभी मजदूरी करने भूटान गए थे और कोरोना काल में दुमका प्रशासन को संपर्क किया था कि वे यहां से घर वापसी कराएं.
भूटान से 87 मजदूर लाए गए दुमका, हो रही स्वास्थ्य जांच - भूटान से मजदूरों को लाया गया दुमका
कोरोना लॉकडाउन के कारण भूटान में फंसे दुमका के 40 मजदूरों को झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास से दुमका लाया गया है. इनमें से कुछ गोड्डा जिले के भी हैं.
![भूटान से 87 मजदूर लाए गए दुमका, हो रही स्वास्थ्य जांच 87 migrant workers brought to Dumka from Bhutan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:48:58:1594027138-jh-dum-01-bhutan-se-vapsi-7203877-06072020130844-0607f-1594021124-118.jpg)
भूटान से 87 मजदूरों को लाया गया दुमका
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रावणी पूजा की शुभकामना, कहा- घर को बनाएं बाबाधाम
दुमका जिला प्रशासन ने भूटान से इन मजदूरों को लाने के लिए बसों को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव जो भूटान की सीमा पर है, वहां भेजा था. इसी से मजदूर वापस आए. सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. मजदूरों ने जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में संपर्क कर घर वापसी की गुहार लगाई थी. कई मजदूरों ने मुख्यमंत्री से भी घर वापसी में मदद की अपील की थी.