दुमका: जिले के जामा थाना पुलिस ने 20 जून 2020 को चार हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक को बरामद किया था, जिसे न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट किया गया. रविवार को थाना परिसर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर टेपरा नदी के किनारे जेसीबी मशीन से 10 फीट गड्ढा खोद कर विस्फोटक पदार्थ को नष्ट कर दिया गया है.
जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि टेपरा नदी के किनारे कोल्हुआ गांव के पास 10 फीट जमीन जेसीबी से खोदकर उसमें अवैध रूप से बरामद किए गए 80 बोरा अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक जमीदोंज कर नष्ट किया गया, न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि रांची की फोरेंसिक विभाग से आई टीम की देखरेख में विस्फोटक को नष्ट किया गया.