झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में 8 सड़क लुटेरे गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी - दुमका में 8 सड़क लुटेरे गिरफ्तार

दुमका पुसिल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आठ सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से लूटे हुए रुपये और चाकू बरामद किया है.

दुमका में 8 सड़क लुटेरे गिरफ्तार
8 street robbers arrested in Dumka

By

Published : May 23, 2020, 10:52 AM IST

दुमका: जिले के टोंगरा थाना पुलिस ने सड़क लूट मामले में शुक्रवार रात आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. चार अपराधी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

देखें पूरी खबर

वाहनों को लूटने की थी मंशा

दुमका के टोंगरा थाना क्षेत्र के दुमदुमा मोड़ के कुसुमघटा गांव के समीप कुछ अपराधियों ने वाहनों को लूटने की मंशा से सड़क के बीचो-बीच एक पेड़ गिरा दिया था. एक पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी, जिसके चालक से भी इन लुटेरों ने पांच हजार रुपये लूट लिए थे. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. इस दौरान एक अपराधी समीरन गोराई को पुलिस ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश

चार अपराधी की तलास जारी

मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि घटनास्थल से एक अपराधी समीरन गोराई को पकड़ा गया है. उसी के साक्ष्य पर 7 अन्यों की भी गिरफ्तारी हुई है, उनमें नंदलाल पाल, राजकुमार टूडू, बाबूधन मरांडी, शिवचरण मुर्मू, विष्णु टूडू, देवचरण मुर्मू और महाशय टुडू. इनके पास से लूटे हुए रुपये और चाकू भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि कुल 12 लोगों के नाम सामने आए हैं. चार आरोपी फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details