दुमका: जिले के टोंगरा थाना पुलिस ने सड़क लूट मामले में शुक्रवार रात आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. चार अपराधी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
वाहनों को लूटने की थी मंशा
दुमका के टोंगरा थाना क्षेत्र के दुमदुमा मोड़ के कुसुमघटा गांव के समीप कुछ अपराधियों ने वाहनों को लूटने की मंशा से सड़क के बीचो-बीच एक पेड़ गिरा दिया था. एक पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी, जिसके चालक से भी इन लुटेरों ने पांच हजार रुपये लूट लिए थे. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. इस दौरान एक अपराधी समीरन गोराई को पुलिस ने पकड़ लिया.