दुमका:जिले के सदर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों को मिड डे मिल (MDM) के लिए आवंटित किए जाने वाले चावल की कालाबाजारी (Black Marketing of Rice) का मामला सामने आया है. गोदाम प्रभारी सह जनसेवक रामजीवन तुरी ने तीन साल के अंदर करीब 2630.46 क्विंटल चावल गायब कर दिया, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: 8 लाख के कफ सीरप बरामदगी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने पहले हुई थी जब्ती
जांच में हुआ खुलासा
प्रशासन को एक अज्ञात पत्र मिला था, कि एमडीएम के चावल गायब किए जा रहे हैं, जिसके बाद इस मामले की जांच की जिम्मेदारी बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा को दी गई. जांच में एमडीएम में व्यापक गड़बड़ी पाई गई. घोटाले का मामला सामने आते ही बीडीओ ने गोदाम प्रभारी रामजीवन तुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. जांच में यह भी खुलासा हुआ, कि दुमका सदर प्रखंड के परिवहन अभिकर्ता मनोज कुमार गुप्ता और गोदाम प्रभारी रामजीवन तुरी ने मिलकर गड़बड़ी की है. इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है. गोदाम के जांच के साथ भंडार और वितरण पंजी की जांच में पता चला, कि प्रभारी ने किसी भी पंजी का मेंटेनेंस सही तरीके नहीं किया है. दोनों पंजी में अंकित चावल की मात्रा में काफी अंतर है.