जामा, दुमका: जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के पास दुमका-देवघर मुख्य मार्ग में अनियंत्रित हाइवा के द्वारा ऑटो में टक्कर मारे जाने से ऑटो में सवार तीन बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया है. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों महिलाओं को भर्ती कर लिया गया है. महिला शहर के दुधानी की रहने वाली अंजना देवी अपनी गोतनी संगीता देवी और तीन छोटे बच्चों के साथ सुगनीबाद में रहने वाले रिश्तेदार के घर गई थी.
दुमका-देवघर मुख्य मार्ग में हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल - Auto collides with Hiwa on Dumka-Deoghar main road
जामा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हाइवा ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार तीन बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें: पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध
दोपहर को सभी लोग ऑटो से घर लौट रहे थे. गांव के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ने ऑटो में ठोकर मार दी. इससे ऑटो पलट गया. हादसे में दोनो महिला समेत दोनों की गोद में बैठे दो छोटे बच्चे और अर्भ कुमार नामक बालक घायल हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. संगीता ने बताया कि सभी एक ही परिवार के हैं और घर लौट रहे थे. अचानक गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया. हालांकि किसी को गहरी चोट नहीं आई है.