दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शुरुआती जांच के दौरान 79 लाख रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. इस संबंध में एसपी अंबर लकड़ा ने 5 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. अवकाश के बाद एसबीआई की एक टीम ने करीब 3 घंटे तक जांच पड़ताल की.
घोटालों की जांच
पुलिस 10 लाख 50 हजार रुपए लेकर भागने वाले शाखा प्रबंधक मनोज कुमार और सफाईकर्मी सुनील मंडल की तलाश में जुट गई है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को खोजा जा रहा है. पुलिस छानबीन में पता चला है कि मनोज कुमार का घर साहिबगंज जिले में है. सोमवार दोपहर 2 बजे कैश ऑफिसर सुधीर बाउरी को लेकर एसबीआई की टीम बैंक पंहुची. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रबंधक के गबन के लिए किन लोगों के खातों का उपयोग किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि जब तक सारे बाउचर की जांच नहीं हो जाती है, तब तक घोटाले की पूरी राशि सामने नहीं आ सकती है. यह आंकड़ा करोड़ में भी पहुंच सकता है. जांच में दो-तीन दिन और लग सकते हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी जरूरी है. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि बैंक में कितने का घोटाला हुआ है और इसमें कितने लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-देवघरः प्रेमिका से मिलने बिहार से आए युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, तमाशा देखते रहे ग्रामीण