दुमका: जिले के हंसडीहा चौक के समीप पुलिस ने अवैध शराब बरामद की. एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी आकृष्ट अमन की सशस्त्र बल की टीम ने उक्त कार्रवाई की.
दुमका में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार, 51 पेटी माल बरामद - दुमका में शराब माफिया सक्रिय
दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह और थाना प्रभारी आकृष्ट अमन की सशस्त्र बल की टीम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की.
एसडीपीओ जरमुंडी उमेश सिंह ने बताया कि अवैध रूप से अंग्रेजी शराब कटहल की बोरी में भरकर कुछ शराब माफिया हंसडीहा थाना होते हुए बिहार ले जा जा रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक दुमका को दी गई, जिसके बाद टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की गई. जांच के क्रम में कार और एक पिकअप वैन में कटहल की बोरी में छिपाकर 51 पेटी 1260 बोतल शराब ले जाई जा रही थी. पुलिस ने 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई पूरा करने के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा.