झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः अज्ञात बीमारी से 5 मवेशियों की मौत, ग्रामीण ने लगाई मुआवजे की गुहार - दुमका में अज्ञात बीमारी से 5 मवेशी की मौत

पेटसार पंचायत के असवारी गांव में अज्ञात बीमारी से 5 मवेशियों की मौत हो गई.

5 मवेशियों की मौत
5 मवेशियों की मौत

By

Published : Apr 29, 2020, 3:40 PM IST

दुमकाःजरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के पेटसार पंचायत के असवारी गांव में अज्ञात बीमारी से 5 मवेशी की हो गई अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा कि से घास चरकर आने के बाद खाने के लिए भूसा दिया गया, लेकिन भूसा खाने के थोड़ी ही देर बाद अचानक पांचों मवेशी की मौत हो गई.

दुमका जिला के ग्राम पंचायत पेटसार अंतर्गत असवारी गांव में सबरू महतो के घर में उनके अचानक 5 मवेशी की मौत हो गई, जिसमें दो बैल, एक गर्भवती गाय, एक बछिया और एक बकरी शामिल है.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में लापता युवक का मिला शव, दो दिनों से था गायब

अचनाक हुए मवेशियों की मौत से परिवार को लगभग 80 हजार रू की हानि हुई है. पीड़ित परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी कि अब खेत जुताई कैसे करें. मवेशी के मालिक सबरु महतो ने पंचायत मुखिया मालती देवी, पंचायत समिति सदस्य देवनंदन कुमार मांझी और प्रखंड विकास अधिकारी से अचानक हुए मवेशी की मौत के कारणों की जांच करने की गुहार लगाई है और सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की गई है. मवेशी के मालिक काफी गरीब हैं. उन्होंने प्रखंड विकास अधिकारी जरमुंडी से जांच कर उचित सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details