दुमका: नेपाल के सिंधुपाल चौक में फंसे दुमका के 49 मजदूरों की घर वापसी हो गई है और वे दुमका पहुंच चुके हैं. यहां आउटडोर स्टेडियम में उनके स्वास्थ्य की जांच हो रही है. ये सभी दुमका जिला के जरमुंडी के रायकिनारी, बनवारा पंचायत और रामगढ़ प्रखंड के कांजो पंचायत के रहने वाले हैं.
49 प्रवासी मजदूर नेपाल से पहुंचे दुमका, कराया गया स्वास्थ्य जांच - नेपाल से दुमका पहुंचे प्रवासी मजदूर
दुमका जिला प्रशासन की पहल पर 49 प्रवासी मजदूर नेपाल से दुमका पहुंचे. जिसके बाद सभी प्रवासी मजदूर की आउटडोर स्टेडियम में स्वास्थ्य की जांच कराई गई.
ये भी देखें-लॉकडाउन में करोड़ों का होटल व्यवसाय हुआ चौपट, पचास प्रतिशत से ज्यादा रेस्टोरेंट बंद
बता दें कि जरमुंडी और रामगढ़ प्रखंड के 49 मजदूर विद्युतीकरण का कार्य करने नेपाल के सिंधुपाल चौक गए थे. कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद वहां इन मजदूरों को परेशानी होने लगी. इन लोगों ने घर जाने की सोची. दुमका जिला प्रशासन ने उनके लिए सरकार से बात की और खबर नेपाल दूतावास तक पहुंचाया गया. परमिशन मिलने के बाद ये अपने स्तर पर भारत के रक्सौल पहुंचे. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने इन प्रवासी मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था की है. इस बस से वे रक्सौल से दुमका पहुंचे.