दुमका: जिले में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंदों को मुफ्त में घर देने की योजना वर्षो से चली आ रही है. हाल के दिनों में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण जोरों पर है. वहीं जिले में बिरसा आवास और बाबासाहब भीमराव अंबेडकर आवास का भी निर्माण तेजी से चल रहा है, जिससे घर का सपना रखने वाले हर व्यक्ति का सपना पूरा होगा.
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह जानकारी दी कि 2016 से 2019 इन चार वर्षों में दुमका में पीएम आवास 36 हजार की संख्या में बनाने का लक्ष्य था. डीसी ने बताया कि इस लक्ष्य के 36 हजार लोगों में 33 हजार 500 पीएम आवास को पूर्ण कर लिया है.
उपायुक्त ने यह भी बताया कि आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय को मिलने वाले बिरसा आवास का भी निर्माण जोरों पर है. साढ़े तीन हजार बिरसा आवास का निर्माण हो चुका है. इसके साथ ही ऐसी विधवा महिला जिनका नाम 2011 में आर्थिक गणना की सूची में नहीं है. उन्हें सरकार की ओर से बाबासाहब भीमराव अंबेडकर आवास दिया जाता है. हाल के वर्षों में 2000 बाबासाहब भीमराव अंबेडकर आवास का निर्माण करवाया गया है.
अपूर्ण आवास की हो रही समीक्षा
उपायुक्त राजेश्वरी भी कहती है कि जो आवास अपूर्ण हैं, वे उसके कारणों की समीक्षा कर रहीं हैं. इसकी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि अपूर्ण आवास के बाधाओं को दूर करते हुए उसे जल्द पूरा किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिल सके.
इसे भी पढे़ं:- फीस जमा न होने पर स्कूल ने शिक्षा मंत्री की नातिन को क्लास से निकाला