दुमका: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाईपास रिंग रोड पर 27 जून को आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी के ट्रक चालक के साथ मारपीट कर 20 लाख रुपये के लूटने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस चारों से सघन पूछताछ कर रही है.
एसपी ने दी जानकारी
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने फोन पर बताया कि फिलहाल इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते, पूरे मामले का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, पूछताछ के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.