दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा है. जिस कारण लोग अपने घर लौट नहीं पा रहे हैं. बता दें कि कोलकाता-हावड़ा में काम कर रहे हैं चार लोग लॉकडाउन में घर लौटने के लिए जब वाहन नहीं मिला तो पैदल ही निकल पड़े. 4 दिनों के बाद शुक्रवार को सभी दुमका पहुंचे. जिसके बाद दुमका पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो उन चारों व्यक्ति तक पहुंचे.
कोरोना वायरस के महामारी के दौर में वाहन नहीं चलने के कारण लोग अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं. वहीं, गोड्डा के रहने वाले चार मजदूर पैदल चलकर दुमका पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि वह हावड़ा में मजदूरी का काम करते हैं. उनका काम बंद हो गया. लॉकडाउन में गाड़ी भी नहीं मिलने की वजह से पैदल ही घर की ओर निकल पड़े. उन्होंने यह भी बताया कि रास्ते में कई जगह पुलिस वालों ने उन्हें पीटा भी है. जिसके बाद दुमका पुलिस ने उन्हें भोजन कराया और मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- लाॅकडाउन से प्रभावित गरीबों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था, दोपहर और शाम में मिलेगा भोजन
क्या कहते हैं दुमका डीएसपी
वहीं, मौके पर पहुंचे दुमका डीएसपी राम समद ने बताया कि इन चारों को उनके घर तक पहुंचाने या फिर इनके लिए जो भी बेहतर होगा वह किया जाएगा.