झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल - झारखंड में सामूहिक दुष्कर्म की खबरें

दुमका में मुफस्सिल थाना इलाके के घासीपुर गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने चार आरोपी शिकंजे में लिया है. इसमें से एक आरोपी नाबालिग है. एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी.

4 accused arrested in tribal woman gang rape case in dumka
एसपी की प्रेस वार्ता

By

Published : Dec 15, 2020, 6:06 PM IST

दुमकाः एक सप्ताह पूर्व 8 दिसंबर की रात दुमका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने चार आरोपी युवकों को धर दबोचा है. इसमें एक 16 साल का नाबालिग भी शामिल है. अन्य तीन युवक जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनके नाम हैं- बोदीलाल हांसदा, संतोष हेंब्रम और मनोज हांसदा. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं, साथ ही एक मोबाइल भी मिला है.

देखें पूरी खबर

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी

इस गिरफ्तारी को लेकर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें घटना से संबंधित पर्याप्त सबूत मिले हैं, जिसमें कपड़े, मोबाइल समेत कई चीजें शामिल हैं. साथ-साथ जो फॉरेंसिक जांच के क्रम में भी पुख्ता सबूत इकट्ठा किया गया है. एसपी कहा कि गिरफ्तार लोगों ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी है. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि अभी तक इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना में 13 दोषियों को चिन्हित किया गया है. जिसमें हमने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य जो 8 आरोपी पकड़े नहीं गए हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ETV भारत से सूबे के कृषि मंत्री की खास बातचीत, कहा- किसानों को बड़ी राहत देने की तैयारी

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला इसी महीने की 8 दिसंबर की देर शाम की है. एक आदिवासी महिला अपने पति के साथ हाट से लौट रही थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के थाना के घासीपुर गांव के पास सुनसान इलाके में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. घटना के बाद कारवाई की मांग को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने धरना प्रदर्शन भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details