दुमकाः एक सप्ताह पूर्व 8 दिसंबर की रात दुमका में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने चार आरोपी युवकों को धर दबोचा है. इसमें एक 16 साल का नाबालिग भी शामिल है. अन्य तीन युवक जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनके नाम हैं- बोदीलाल हांसदा, संतोष हेंब्रम और मनोज हांसदा. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं, साथ ही एक मोबाइल भी मिला है.
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
इस गिरफ्तारी को लेकर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें घटना से संबंधित पर्याप्त सबूत मिले हैं, जिसमें कपड़े, मोबाइल समेत कई चीजें शामिल हैं. साथ-साथ जो फॉरेंसिक जांच के क्रम में भी पुख्ता सबूत इकट्ठा किया गया है. एसपी कहा कि गिरफ्तार लोगों ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी है. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि अभी तक इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना में 13 दोषियों को चिन्हित किया गया है. जिसमें हमने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य जो 8 आरोपी पकड़े नहीं गए हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.