झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेपाल में फंसे दुमका के 36 मजदूर, घर वापसी के लिए झारखंड सरकार से लगाई गुहार - Dumka News

दुमका के 36 मजदूर काम करने नेपाल गए थे, जो लॉकडाउन में वहां फंस गए हैं. नेपाल में उनका काम बंद है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई है. सभी मजदूरों ने परिजनों को वीडियो भेजा है और सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

36-workers-of-dumka-trapped-in-nepal
मजदूर

By

Published : May 19, 2021, 10:01 PM IST

दुमका:जिले के सदर प्रखंड और रामगढ़ प्रखंड के 36 मजदूर कुछ महीने पहले केबुल बिछाने का काम के लिए नेपाल के सिंधुपालचोक जिला के गोरीगांव गए थे. इधर कुछ दिनों से नेपाल में लॉकडाउन लग जाने की वजह से उनका काम ठप है और काम कराने वाले ठेकेदार अपना पल्ला झाड़ कर निकल गए हैं, जिसके कारण अब मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. कई मजदूर बीमार भी हो चुके हैं, जिनके इलाज की कोई व्यवस्था नेपाल में नहीं हो रही है. मजदूरों ने अपने परिचितों को वीडियो और फोटो भेजकर झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

मजदूरों की गुहार

इसे भी पढे़ं:उपराजधानी दुमका की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, आधे से कम चिकित्सकों से चलाया जा रहा काम


वाहन और पास की व्यवस्था करने की मांग
नेपाल में फंसे लोगों ने सरकार से वाहन और पास की व्यवस्था करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमलोग वाहन का भाड़ा दे देंगे, हम अपना घर जाना चाहते हैं, क्योंकि दुमका में भी लॉकडाउन है और हमें अपने परिवार की चिंता हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details