झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में जेवर व्यवसायी सहित 3 चोर गिरफ्तार, तीन सितंबर को हुई राजभवन के पास हुई थी चोरी - दुमका में ज्वेलरा शॉप का मालिक गिरफ्तार

दुमका में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 3 सितंबर को राजभवन के पास हुई चोरी मामले का खुलासा हुआ है. गिरफ्त में आए चार लोगों में एक जेवर कारोबारी भी है.

jewelery-shop-owner-arrested-along-with-thief-in-jewelery-theft-case
jewelery-shop-owner-arrested-along-with-thief-in-jewelery-theft-case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 8:56 AM IST

देखें वीडियो

दुमकाःकानून की नजर में चोरी करने वाले के साथ-साथ वह व्यक्ति भी उसी तरह का गुनहगार होता है जो चोरी का माल खरीदता है, क्योंकि वह अपराधियों को प्रश्रय देता है. कुछ इसी तरह का मामला दुमका में सामने आया है. जब शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप के मालिक को चोरी के जेवर खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक सप्ताह पूर्व चोरी के एक मामले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:Crime News Seraikela: हाथ में चोरी का फोन और पुलिसिया जांच का डर और फिर...

4 अपराधी गिरफ्तार:दरअसल ये पूरा मामला एक सप्ताह पहले 3 सितंबर का है. जहां राजभवन के पीछे रहने वाले वाले पंकज कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया था कि उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली है. जिसमें कई स्वर्ण आभूषण भी थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले का अनुसंधान शुरू किया. जिसमें एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी करके तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिनके नाम हैं आकाश चालक, रोहित हरि और शंकर रजक. गिरफ्तार लोगों के पास से सोने का लॉकेट, मोबाइल, कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ घटना में प्रयोग किए गए लोहे का सबल (रॉड) बरामद किया गया.

जेवर दुकान का मालिक गिरफ्तारः जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि चोरी के कुछ जेवर इन लोगों ने गोल्डन अलंकार ज्वेलर्स के मालिक रोहित राज उर्फ गोल्डी वर्मा को बेच दिया है. इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जेवर को वहां से बरामद कर लिया. इसके साथ दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर चोरी के मामले में जिस शंकर रजक को हिरासत में लिया गया है, उसके खिलाफ कई थाने में लूट और छिनतई के मामले चल रहे हैं.

दुमका एसपी ने की यह खास अपील:इस पूरे मामले को लेकर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आभूषण व्यवसायी से चोरी के माल को खरीदने से बचने के लिए अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details