दुमका: जिले में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुआ, जिसमें तीन व्यक्ति की जान चली गई. पहली घटना मसलिया प्रखंड में हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं शिकारीपाड़ा प्रखंड में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दुमका में वज्रपात से 3 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर - दुमका में वज्रपात
दुमका में दो अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं वज्रपात से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
मसलिया में चाय की दुकान पर गिरी बिजली
मसलिया प्रखंड के मकरमपुर गांव में एक चाय दुकान पर वज्रपात होने से 20 वर्षीय सोमलाल बेसरा और 17 राजीव हांसदा की मौत हो गई. तेज बारिश से बचने के लिए दोनों ने चाय की दुकान में शरण ली थी. इस घटना में चाय दुकानदार बबलू दास गंभीर रूप से घायल हो गया है. बबलू को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी ले जाया गया है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, 24 घंटे में 4 की गई जान
शिकारीपाड़ा में रफीक अंसारी की वज्रपात से मौत
वहीं, शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी गांव में वज्रपात से खेत में काम कर रहे एक मजदूर रफीक अंसारी की मौत हो गई. रफीक एक खेत की जुताई करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान बारिश होने लगी तो रफीक अंसारी खेत से निकल ही रहा था कि उसे वज्रपात ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 38 वर्षीय रफीक अंसारी मूल रूप से रानीश्वर प्रखंड के लकड़ाघाटी का रहने वाला था.