झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - wall collapse in dumka

दुमका जिले में लगातार हो रही बारिश से जामा प्रखंड के आमझाड़ गांव में बारिश के कहर से कच्चा मकान गिर गया, जिसमें एक ही घर के 3 लोगों की मौत हो गई, घटना के समय सभी घर में सो रहे थे.

दीवार के नीचे दबे एक ही परिवार के 3 लोग

By

Published : Sep 30, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:17 PM IST

दुमकाः जिले में बारिश के कहर ने आतंक मचा दिया है. हर तरफ तबाही मची हुई है. किसी के मकान गिर रहे हैं, किसी की फसलें खराब हो रही हैं, तो किसी की जान जा रही है. बीते दिनों लोगों ने अपने घरों के साथ अपने परिजनों को भी बारिश और तूफान में दिया है.

देखें पूरी खबर

रविवार देर रात जिले के जामा प्रखंड के आमझाड़ गांव में लगातार हो रही बारिश से एक घर की दीवार गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की दबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पानी में पटनाः घर में पानी, सड़कों पर पानी, अस्पताल में पानी, हर जगह पानी ही पानी

मरने वालों में लुखु मरांडी, लुखी मुर्मू और आमडर हेम्ब्रम के नाम शामिल हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दुमका सांसद सुनील सोरेन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आपदा राहत कोष से उन्हें मदद जरूर दी जाएगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details