दुमकाःजिले के 26 मजदूर नेपाल में लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे, जो वापस दुमका लौट चुके हैं. जिला प्रशासन ने इन मजदूरों के लिए बस और एंबुलेंस का इंतजाम किया था. मजदूरों की वापसी से ग्रामीण काफी खुश दिखे और प्रशासन को बधाई दी.
यह भी पढ़ेंःनेपाल से लौट रहे दुमका के 26 मजदूर, 5 मजदूर कोरोना पॉजिटिव
क्या है पूरा मामला
26 मजदूर केबल बिछाने को लेकर नेपाल के सिंधुपलचौक जिला गए हुए थे. जहां कुछ दिन पहले लॉकडाउन लग गया. इससे इन मजदूरों की स्थिति खराब होने लगी, तो इन्होंने झारखंड सरकार से गुहार लगाई, ताकि वापस आ सकें. मजदूरों की गुहार को राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और शुक्रवार को इन मजदूरों की वापसी के लिए बस और एंबुलेंस भेज दिया. शनिवार के सुबह में बस नेपाल बॉर्डर से मजदूरों को लेकर दुमका के लिए निकली और देर रात दुमका वापस पहुंच गई.