दुमका:आगामी वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दुमका लोकसभा क्षेत्र में 191 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा (191 km length will be built in Dumka). इसके तहत कुल 21 सड़कें बनाईं जाएंगी. केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है.
दुमका लोकसभा क्षेत्र में बनेगी 191 किलोमीटर लंबी 21 नई सड़कें, केंद्र सरकार ने योजना को दी स्वीकृति - Jharkhand news
दुमका में आगामी वित्तीय वर्ष में 191 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा (191 km length will be built in Dumka). सांसद सुनील सोरेन ने गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था जो पास हो गया है. सांसद का कहना है मुख्य सड़कों से गांवों के जुड़ जाने से विकास की गति तेज होगी.
ये भी पढ़ें:जज्बे से खुली नई डगर, अब... खराब सड़क नहीं, शाही सवारी से स्कूल जाता है ललित
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने गांव को मुख्य सड़क को जोड़ने वाली इन सड़कों को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर ग्रामीण विकास विभाग ने मुहर लगाई दी है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा. लोगों को जो आवागमन में परेशानी हो रही है वह दूर होगी. कुल मिलाकर दुमका के विकास में यह सहायक साबित होगा.
सांसद ने दिया पीएम को धन्यवाद:191 किलोमीटर लंबी 21 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति के लिए दुमका सांसद सुनील ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि दुमका लोक सभा की समस्या के निदान के लिए प्रधानमंत्री काफी गंभीर है और उन्होंने इन सड़कों की स्वीकृति देकर क्षेत्र की जनता की बड़ी समस्या का समाधान किया है.