दुमकाःजिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित गोदाम में पिछले 6 वर्षों से 200 क्विंटल चावल रखा हुआ है. लेकिन, अन्नपूर्णा लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया गया. इससे गोदाम में रखा हुआ चावल खराब हो गया है. चावल खराब होने की जानकारी दुमका सांसद सुनील सोरेन को मिली तो डीसी राजेश्वरी बी से शिकायत करते हुए उन्होंने कहा है कि जांच कराए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ेंःदुमकाः संताल उत्सव में आदिवासी कलाकारों ने नृत्य संगीत से किया मंत्रमुग्ध, दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फ
क्या कहते हैं दुमका सांसद
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में डीसी राजेश्वरी बी से कहा है कि उच्चस्तरीय जांच कराए और दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. सांसद ने कहा है कि गरीब लोग अनाज के एक-एक दाने के लिए तरस रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही से लाखों रुपये का अनाज खराब हो गया है.
जांच नहीं हुई, तो संसद में उठाएंगे सवाल