झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: अलग-अलग घटनाओं 2 लोगों की मौत, 1 घायल - दुमका में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

दुमका में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की है, जहां एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.

दुमका: अलग-अलग घटनाओं 2 लोगों की मौत
2 people died in separate incidents in Dumka

By

Published : Aug 15, 2020, 5:26 AM IST

दुमका:जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की है और दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद दोनोें के परिवार में मातम का माहौल है.

बुजुर्ग ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र स्थित दलाही कोल टोला में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दलाही गांव का एक 70 वर्षीय महिला फटिक दास ने कोल टोला में तालाब किनारे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी.

मसलिया थाना (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें-रांची: देश की व्यवस्था से युवाओं ने जताई असंतुष्टि, कहा- देश में सुधार की जरूरत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

इधर, जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित चाय पानी सरसडंगाल गांव के पास दो बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में सुकुमार मिर्धा नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में चुन्नीलाल घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कारीपाड़ा थाना (फाइल फोटो)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details