झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुके हैं ठगी का शिकार - 2 cyber criminals arrested in Dumka

दुमका पुलिस ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से ढाई लाख नगद, एक लैपटॉप, कई फर्जी एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है.

दुमका में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार
2 cyber criminals arrested in Dumka

By

Published : May 18, 2020, 8:05 PM IST

दुमका: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो साइबर अपराधी अशोक भंडारी और रोहित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

साइबर अपराधियों का ठिकाना

ये दोनों अपराधी दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कड़विंदा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से ढाई लाख नगद, एक लैपटॉप, कई फर्जी एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है. मामले की जानकारी दुमका एसपी अंबाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने अपना ठिकाना बनाया है.

ये भी पढ़ें-अनिल स्वरूप ने समझाया, क्यों राज्यों के बिना सफल नहीं हो सकती मोदी की नई कोयला खनन नीति

दुमका एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब खंगाला गया तो पता चला कि इन्होंने काफी लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उन्होंने बताया कि गहनता से जांच की जा रही है. उसके बाद मामले का खुलासा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details