दुमकाः शासन और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में गुरुवार को सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक दिन में 150 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा, जनता बोली लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि गुरुवार को कुल 150 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं गुरुवार को कुल 65 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके है. अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में कुल 868 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें. अफवाहों से दूर रहें, स्वास्थ विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें.