दुमका: देवघर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा पुसारो नदी के पास ओवरब्रिज के नीचे हुआ. जहां एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
दुमका में ट्रक की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत, दो की हालत गंभीर - दुमका में एक बाइक सवार की मौत
दुमका जिले में ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीन युवक आ गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
पुसारो नदी के पास हुए इस हादसे में तीनों युवकों को गंभीर रूप से चोट लगी थी. उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया. रास्ते में तारक कुमार डे नामक युवक की मौत हो गई. तीनों युवक दुमका शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. तारक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-लातेहार में सड़क हादसे में गई दंपती की जान, रांची से लौटने के दौरान हुई दुर्घटना
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की जानकारी देते हुए दुमका नगर थाना प्रभारी देवधर पोद्दार ने बताया कि तीनों युवक नशे के आदी थे. कहीं से वो बाइक से आ रहे थे, जहां उनकी टक्कर एक ट्रक से हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की स्थिति काफी गंभीर है.