दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव में भीम राय की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पत्नी दीपाली देवी का कहना है कि उनके गांव के ही नीरज हेंब्रम ने उसके पति को घर से बुलाकर ले गया था. देर रात तक वो वापस नहीं आये. इसके बाद सुबह उनकी काफी खोजबीन की गई. उसके बाद उनका शव एक खेत में पड़ा मिला. दीपाली ने गांव के नीरज हेंब्रम सहित तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: कापासारा आउटसोर्सिंग में जीएम के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, एक महिला घायल
दुमका में 1 व्यक्ति की निर्मम हत्या, 4 गिरफ्तार - दुमका में एक व्यक्ति की हत्या
दुमका में भीम राय की हत्या कर दी गई. घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों ने पुलिस के सामने बताया कि भीम राय लगातार गांव के अलग-अलग घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. उसने उसे बुलाकर समझाने का प्रयास किया तो वह उलझ गया. इसी बीच मारपीट होने लगी और इसमें भीम राय की मौत हो गई. मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि दीपाली देवी के बयान पर मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.