दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल की पहचान गिरेन्द्र राउत के रूप में हुई है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दूसरी ओर घायल को घरवालों एवं ग्रामीणों ने दुमका सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे दुर्गापुर मिशन रेफर कर दिया गया, जबकि गोली मारने वाले युवक को घायल की पतोहू एवं बेटे ने साहस दिखाते हुए हथियार सहित धर दबोचा और गांव वालों के सहयोग से पेड़ से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया.
जामा थाना पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक रतन मरीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार विराजपुर गांव का रतन मरीक बाइक से अपने साथी व परिजन के साथ गिरेन्द्र राउत के घर आया.
उसने गिरेंद्र रावत कहा कि उसके पास जमीन के कागजात हैं, इसलिए पर जमीन पर दावा छोड़ दो. इस दौरान गिरेन्द्र की पत्नी पत्नी मीना देवी, पुत्र अमित राउत एवं पतोहू आशा देवी आ गए और विरोध जताया. इसी बीच रतन ने गोली चला दी.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 4 गोली चलाई गईं है और आरोपी ने गिरेंद्र रावत के लड़के अमित रावत को मारने के लिए गोली चलाई, लेकिन बचाने के क्रम में गोली गिरेंद्र रावत के पेट में लग गई.
गिरेंद्र रावत बेहोश होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा. इसके बाद पतोहू आशा कुमारी एवं पुत्र अमित कुमार ने रतन मरीक को धर दबोचा. इसी बीच आरोपी ने भागने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आशा कुमारी के साहस के कारण भाग न सका और ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जामा थाने को खबर कर दी.
गोली लगने के बाद रतन मरीक के साथ आए लोग भाग निकले. जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुट गए हैं.