झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: पत्थर खदान में गिरे साइकिल सवार दो भाई, 1 की मौत 1 गंभीर - दलाही गांव में पत्थर खदान में गिरने से एक मौत

दुमका में पत्थर खदान में गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

दुमका: पत्थर खदान में गिरे साईकिल सवार दो भाई
1 died by falling in stone quarry in Dumka

By

Published : May 27, 2020, 5:52 PM IST

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना के दलाही गांव में बंद पड़े पत्थर खदान में साइकिल सवार दो भाई गिर गए. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में 10 वर्षीय छोटू किस्कू की मौत हो गई, जबकि दूसरा 12 वर्षीय देवीलाल किस्कू की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटू किस्कू अपने चचेरे भाई देवीलाल के साथ एक ही साइकिल से तालाब की ओर जा रहा था. इस दौरान उसका संतुलन खो गया, जिससे साइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों साइकल सहित खदान में गिर गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details