धनबादःबीसीसीएल ब्लॉक दो के तहत बेनीडीह में संचालित अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर चार युवक पिछले 7 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. इंटक के बैनर तले अनशन पर बैठे युवकों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है, लेकिन अब तक आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने इन युवकों की सुध नहीं ली है. कंपनी की अनदेखी से नाराज युवकों ने 2 सितंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ेंःअनुकंपा नियुक्ति मांगते बीसीसीएलकर्मी का बेटा गुजरा, अब बहू नौकरी के लिए बैठी धरने पर
अनशन पर बैठे युवकों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी की मिलीभगत है. दोनों मिलकर स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला खनन जिस स्थान पर चल रहा है, उस स्थान से आधे किलोमीटर की दूरी पर हमारा घर है. लेकिन, हमलोगों को रोजगार नहीं दिया गया.