झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा, मालगाड़ी से चोरी कर रहा था कोयला - Dhanbad news

धनबाद में कोयला चोरी (Coal theft in Dhanbad) के दौरान युवक हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि गार्ड में खड़ी मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा था.

high tension electric wire in Dhanbad
हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर युवक झुलसा

By

Published : Jan 5, 2023, 12:19 PM IST

धनबादःपाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन पास मालगाड़ी खड़ी थी, जिसपर कोयला लदा था. मालगाड़ी के डिब्बे से एक युवक कोयले की चोरी (Coal theft in Dhanbad) कर रहा था. इसी दौरान हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में झुलसे युवक को अस्पताल पहुंचया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत

धनबाद के पाथरडीह बाजार रेलवे स्टेशन समीप रैक से कोयला चोरी करने के दौरान आनंद कुमार विद्युत तार की चपेट में आ गया. मिली जानकारी के अनुसार आनंद लोदना बाजार का रहनेवाला है. आनंद के साथ कई युवक मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा था. इन्हीं युवकों ने आरपीएफ और सुदामडीह थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद एसएनएमसीएच पहुंचाया गया.

बता दें कि धनबाद को देश की कोयला राजधानी कहा जाता है, जहां बड़े पैमाने में अवैध कोयले का कारोबार फलफूल रहा है. पुलिस की ओर से अमूमन अवैध कोयला कारोबारियों पर कार्रवाई भी करती है. इसके साथ ही कोयला चोरी और कोयला खनन के दौरान हादसा भी होता है, जिसमें एक साथ कई लोगों की जान भी चली जाती है. लेकिन अवैध कोयले का कारोबार थम नहीं रहा है. स्थिति यह है कि लोगों को जहां मौका मिलता है, वहीं कोयला चोरी करने लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details