धनबाद: युवा राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगार युवक लाठी-डंडे के साथ बीसीसीएल के जीनागोरा लोडिंग पॉइंट जी फाइव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोजगार की मांग को लेकर सभी लोडिंग का कार्य बंद कराने को लेकर धरना दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठगों से बचने की पुलिस की पहल, जागरूकता अभियान के जरिए पहुंचाएगी संदेश
युवा राजद अध्यक्ष मनोज यादव ने दिया आश्वासन
लोडिंग प्वाइंट पर पहले से वर्चस्व कायम किए भाजपा नेता सतीश महतो समेत अन्य लोग गोलबंद थे. दोनों गुटों के बीच टकराव और संघर्ष की आशंका को देखते हुए अलकडीहा ओपी प्रभारी आरके शर्मा दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बीसीसीएल जीनागोरा परियोजना प्रबंधक डीके मांजी ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के अध्यक्ष मनोज यादव समेत अन्य लोगों के साथ वार्ता की. जिसमें प्रबंधन की ओर से दस दिनों के अंदर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया.