झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में साइबर अपराधियों का बढ़ा मनोबल, मेल आईडी हैक कर मांगी 925 डॉलर की रंगदारी - 925 डॉलर की रंगदारी

धनबाद के गोविंदपुर इलाके के एक युवक का मेल आईडी हैक कर लिया गया था और ऊपर से रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर उसने कई वीडियो वायरल करने की धमकी दी है.

Youth mail id hacked in Dhanbad
गोविंदपुर

By

Published : May 10, 2020, 10:52 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों साइबर अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. प्रतिदिन नए-नए कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने एक युवक का मेल आईडी हैक कर 925 डॉलर रंगदारी की मांग की है.

बता दें कि जिले के गोविंदपुर इलाके के एक युवक का मेल आईडी हैक कर लिया गया था और ऊपर से रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर उसने कई वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. युवक ने साइबर पुलिस को मामले की जानकारी दी है.

ये भी पढे़ं:लॉकडाउन में बदला माही का लुक, छोटे बाल और सफेद दाढ़ी में आए नजर

युवक ने बताया कि समरटॉब @ अर्टिका डॉट कॉम से ईमेल भेजकर साइबर अपराधियों ने उसका अकाउंट हैक कर लिया. उसके बाद सोशल अकाउंट और मोबाइल फोन को अपने कंट्रोल में लेते हुए रंगदारी की मांग की. युवक ने बताया कि 48 घंटे में पैसा नहीं देने पर एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल में साइबर पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details