झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: अंबेडकर क्लब में शराब पीने से मना करने पर लोगों की पिटाई, लहराया गया पिस्टल - dhanbad youth fighting news

धनबाद जिले में शुक्रवार को अंबेडकर क्लब में शराब पीने से मना करने पर लोगों की पिटाई करने का मामला सामने आया है. वहीं युवकों की तरफ से पिस्टल भी दिखाया गया है. इसी के तहत पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की है.

dhanbad  ambedkar club
शराब पीने का विरोध करने पर मारपीट

By

Published : Aug 28, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 5:30 PM IST

धनबाद:सुदामडीह थाना क्षेत्र के एनबीसीसी कॉलोनी स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर क्लब में कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे. एक बुजुर्ग की तरफ से मना करने के बाद युवक आक्रोशित हो गए और बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगे. फिर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में भगदड़ मच गया.


शराब पीने का विरोध करने पर मारपीट
यही नहीं कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो करने युवकों की तरफ से उनकी जमकर पिटाई की गई. इसके साथ ही उन युवकों ने हथियार भी लहराए. वहीं पीड़ित लोगों ने मामले की शिकायत लेकर सुदामडीह थाना पहुंचे, जहां उनकी तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं-धनबाद में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से NEET और JEE परीक्षा टालने की मांग


युवकों पर की जाए कार्रवाई
वहीं लोगों का कहना है कि बाबा साहब के माला को उन युवकों की तरफ से तोड़ा गया है. युवकों ने अपमानित करने का काम किया है. वहीं पीड़ित भिखारी राम की तरफ से मामले की लिखित शिकायत सुदामडीह थाना में की गई है. भिखारी राम ने बताया कि बारिश के कारण कुछ लोग अंबेडकर क्लब में बैठे हुए थे. इसी बीच मोहन बाजार के रहने वाले नेहाल और उसके दस 12 साथी क्लब के अंदर घुस गए और बैठकर शराब पीने लगे. नेहाल और उसके साथियों को शराब पीने से मना करने पर गाली गलौज करने लगे. लोगों की तरफ से विरोध करने पर नेहाल और उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. इनमें से एक युवक की तरफ से पिस्टल से फायरिंग भी गई. इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सुदामडीह थाना की पुलिस से की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details