झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या अनुसंधान में जुटी पुलिस - शव को पेड़ से लटका दिया

धनबाद में संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-March-2023/jh-dha-05-shaw-visbyte-jh10002_31032023175323_3103f_1680265403_250.jpg
Dead Body Recovered In Dhanbad

By

Published : Mar 31, 2023, 9:45 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल की ओपनकास्ट ओबीडंप के कारण पहाड़ का रूप ले चुके ऊपर जंगल में शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव की शिनाख्त सूरज भुइयां (19) के रूप में की गई है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर आत्महत्या की शक्ल देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया है. वहीं पुलिस शव को बरामद करने के बाद दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-Dhanbad News: पति ने मायके जाने से किया मना तो बीवी ने उठाया खौफनाक कदम!
रामनवमी पर्व पर गांव आया था सूरजः मृतक के पिता जगदीश भुइयां के मुताबिक रामनवमी का पर्व था. इसको लेकर सूरज रामनवमी की पूजा के लिए गांव आया हुआ था. गांव से वापस लौटने के बाद मुझे घटना की जानकारी दी गई है. उन्होंने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताते चलें कि सूरज दिहाड़ी मजदूर था. वह हाजिरी पर काम करने के लिए गांव से रोज जाता था. वहीं पिता ट्रक पर कोयला लोड करने का काम करते हैं.
पुलिस छानबीन में जुटीः वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जिस स्थान पर सूरज का शव मिला है, उस स्थान से उसके घर की दूरी महज दो किलोमीटर है. सूरज अपने पिता जगदीश भुइयां के साथ आटा चक्की मोड़ स्थित मुंडा धौड़ा में रहता था. लोगों में चर्चा है कि यदि वह सुसाइड करता तो अपने घर में भी कर सकता था. उसके घर में कोई नहीं था. सभी लोग रामनवमी पूजा पर अपने गांव गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details