धनबाद: जिले के गोमो रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से क्रॉस करना एक युवक को महंगा पड़ गया. रविवार को स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से क्रॉस करते समय अचानक ट्रेन खुल गई, जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई.
जानकारी के अनुसार, रविवार को गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर मालगाड़ी की चपेट में आने से गोमो दुर्गापाड़ा निवासी विजय हाड़ी नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. विजय मालगाड़ी के नीचे से क्रॉस कर तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच अचानक मालगाड़ी खुल गई और इस घटना में मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.