धनबाद: बाघमारा के सोनारडीह ओ पी अंतर्गत नीमतल्ला मोड़ के नजदीक एक क्रेन की चपेट में आने से 25 वर्षीय बाइकसवार दारा बाउरी की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा.
घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. लोगों ने एक हाइवा को आग के हवाले भी कर दिया गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.