धनबाद: जिला में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिरसा मुंडा पार्क के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल है. जख्मी राजेश गोप और गुज्जी को इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने राजेश गोप को मृत घोषित कर दिया.
धनबाद: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत - बाइक सवार युवक की मौत
धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के पास तेज रफ्तार हाइवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल है. घायलों के इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
राजेश अपने दोस्त के साथ में बाइक से बरवाअड्डा जा रहा था. इस दौरान अज्ञात हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों को काफी चोटें आईं. राजेश गोप की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त गुज्जी गंभीर है. मृतक राजेश गोप पिछले 14 साल से धनबाद कोर्ट के लक्ष्मी जेरॉक्स सेंटर में कार्यरत था. राजेश के अलावा उसके घर में डेढ़ साल का बच्चा और पत्नी भी है. जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरी घटना की छानबीन कर रही है. अबतक हाइवा की पहचान नहीं हो पाई है.