धनबादः तेज बारिश के बाद हुई वज्रपात में एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम सरफुद्दीन है, वह ट्रक का खलासी था. कोयला लोड ट्रक के ऊपर चढ़कर कार्य कर रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें- धनबाद एएसपी ने कार अड़ाकर रोकी एंबुलेंस, जानें फिर क्या हुआ
धनबाद में वज्रपात से युवक की मौत, कोयला लोड ट्रक पर काम के दौरान हुआ हादसा - वज्रपात से युवक की मौत
धनबाद में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. कोयला लोड ट्रक पर काम के दौरान ये हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिजाइन इमेज
कतरास छाड़िदारडीह का रहने वाला सरफुद्दीन सेंदरा बासजोड़ा कोलियरी कांटा घर के समीप लोडिंग प्वाइंट पर कोयला लोड ट्रक के ऊपर चढ़कर काम कर रहा था. ट्रक में लोडिंग सीमा से अधिक कोयला होने के कारण वह कोयला नीचे गिरा रहा था. इस दौरान आसामन में जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई.